Wednesday, 8 August 2012

भगवत्कृपा पर विश्वास


विश्वास करो, तुमपर भगवान् की बड़ी कृपा है तभी तो तुम्हें मनुष्य का देह मिला है | यह और भी विशेष कृपा समझो जो तुम्हें भजन करनेकी बुद्धि प्राप्त हुयी और भजनके लिए सुअवसर मिला | इस सुअवसर को हाथसे मत जाने दो, नहीं तो पछताओगे |

तुम चाहे राजा हो या राहके भिखारी – तुम बड़े भाग्यवान हो अगर तुम अपने मनको भगवान् के भजन में लगाते हो | भजन का धन जिसके पास है वह राह का भिखारी भी राजा है और जो इस धनसे कंगाल है उस राजाको राह के भिखारी से भी ज्यादा कम-नसीब समझो |

भजनमें तुम्हें कुछ भी त्याग नहीं करना पड़ता – काम वैसे ही करो जैसे करते हो | अब जो अपनेलिए करते हो, इस शरीरके लिए करते हो – फिर भगवान् के लिए करोगे – अपनेको और शरीर को भगवान् की सेवा का साधन बना दोगे | काम तब भी ज्यों-का-त्यों ही होगा | हाँ, तुम्हारे सिरसे बड़ा भारी अहंकार का बोझ उतर जाएगा | तुम मालिक के सेवक बनकर निश्चिंत हो जाओगे | तुम्हारा मन करेगा उनका चिंतन, तुम्हारा शरीर करेगा उनकी सेवा, और तुम खुद तो उनके शरीरमें जा बसोगे |

देखो एक स्त्रीके लिए इंग्लैंड के राजा ने राज्य छोड़ दिया था | क्या तुम भगवान् के लिए मनकी दिशा को भी नहीं बदल सकते ? मोड दो ना मन की दिशा को – उसे भोगों की ओर से फिराकर भगवान् की ओर कर दो – गति ज्यों-की-त्यों ही रहेगी | हाँ, तब नरक के निंदनीय और गंदे गर्तसे निकलकर तुम दिव्य स्वर्गकी – महान सुखकी – परम शांतिमय आनन्दकी सुधामयी भुमिकापर जरूर पहुँच जाओगे |

भगवान् की कृपा पर विश्वास करनेसे यह सब कुछ अपने आप ही हो जाएगा | विश्वास करो – अपनेको उसके द्वारा सुरक्षित समझो | उसकी पग-पगपर झांकी करो | देखो, भगवत्कृपा बरस रही है – सदा, सब समय, सब ओरसे, अनंत धाराओंसे अविराम बरस रही है, उसमें नहाकर कृत-कृत्य हो जाना तुम्हारे ही हाथ है |


भगवान् की पूजा के पुष्प  , हनुमानप्रसादपोद्दार , गीताप्रेस गोरखपुर, पुस्तक कोड ३५९  
If You Enjoyed This Post Please Take 5 Seconds To Share It.

0 comments :

Ram