Wednesday, 17 October 2012

सुखी होनेका सर्वोत्तम उपाय




अब आगे ....
जितने भी संत-महात्माओं के चरित्र हैं, संतों की वाणी है , वह इसी बात को सिद्ध करने के लिए हैं , जिस से हमारा भगवान् पर विश्वास हो जाये । कोई स्थिति अगर भगवान् के विश्वास को हटा देती है तो फिर विश्वास कहाँ ? वह विश्वास तो परिस्थिति पर है । अमुक परिस्थिति हो तो भगवान् की कृपा और अमुक परिस्थिति न हो, तब भगवान् की कृपा नहीं । यहाँ तो कृपा निर्भर कर रही है परिस्थिति पर । भगवान् की कृपा अखण्ड है, अपार है, अनन्त है, अचल है,सर्वदा है और सर्वथा है – यहाँ बात तो हमारे द्वारा नहीं मानी गयी , तब फिर हमारी दृष्टि में परस्थिति के अधीन ही भगवान् के कृपा की मान्यता हुई । अगर हमारे मनके अनुकूल परिस्थिति है तो भगवान् की कृपा और मनके प्रतिकूल परस्थिति हुई तो भगवान् की कृपा नहीं हुई । कहते हैं लोग कि उसपर तो भगवान् की बड़ी कृपा है और हम पर भगवान् का कोप हो रहा है । न मालूम क्या बात है कि भगवान् की कृपा तो हम पर होती ही नहीं है ।होती नहीं का क्या अर्थ है ? कि हमारे मन के अनुकूल परस्थिति आती नहीं है । वह स्थिति आ जाय, तब भगवान् की कृपा और न आये तो कृपा नहीं । हमने परिस्थिति को कृपा मान लिया है ।
                 शेष अगले ब्लॉग में .....

             कल्याण संख्या – ९ ,२०१२ 
                                                                                                                            
            श्री हनुमान प्रसाद जी पोद्दार – भाईजी


If You Enjoyed This Post Please Take 5 Seconds To Share It.

0 comments :

Ram