पाप और उसका फल
मनुष्य जब रूप, रस, गंध, शब्द और स्पर्श – इन्द्रियों के इन
पाँच विषयों में से किसी एक में भी आसक्त
हो जाता है, तब उसे राग-देष के पंजे मे फँस जाना पढता है | फिर वह जिसमे राग होता
है उसको पाना और जिसमे देष होता है उसका नाश करना चाहता है | यो करते-करते वह
बड़े-बड़े भयानक काम कर बैठता है और निरंतर इन्द्रियों के भोगो में ही लगा रहता है
| इसमें उसके ह्रदय में लोभ-मोह, राग-देष
छा जाते है | इसके प्रभाव से उसकी धर्म-बुधि, जो समय-समय पर उसे चेतावनी
देकर पाप से बचाया करती थी, नष्ट हो जाति है | तब वह छल-कपट और अन्याय से धन कमाने
में लगता है | जब दूसरो को धोखा देकर, अन्याय और अधर्म से कुछ कमा लेता है, तब फिर
इसी रीती से धन कमाने में उसे रस आने लगता है | उसके सुहृद और बुद्धिमान लोग उसके
इस काम को बुरा बतलाते और उसे रोकते है, तब वह भांति-भांति की बहानेबाजियाँ करने
लगता है | इस प्रकार उसका मन सदा पाप में ही लगा रहता है, उसके शरीर और वाणी से भी
पाप होते है | वह पापी जीवन होकर फिर पापिओ के साथ ही मित्रता करता है और इसके
फलस्वरूप न तो इस लोक में सुख पाता है और न परलोक में ही उसे सुख-शांति की
प्राप्ति होती है | (महाभारत, शांतिपर्व)
नारायण नारायण
नारायण
शेष अगले ब्लॉग में !!!
भगवच्चर्चा,
हनुमानप्रसाद पोद्दार, गीताप्रेस गोरखपुर,
कोड ८२०, पेज २८८
हनुमानप्रसाद पोद्दार, गीताप्रेस गोरखपुर,
कोड ८२०, पेज २८८
0 comments :
Post a Comment