Wednesday, 30 January 2013

सदगुरु -5-


|| श्री हरी ||
आज की शुभ तिथि – पंचांग
माघ कृष्ण,तृतीया ,बुधवार, वि० स० २०६९
          तो बाहर से अच्छे बने  हुए दम्भी चालाक आदमी जीवन भर दम्भ रचकर लोगो को धोखे में डाले रख सकता है; परन्तु यदि उसके पास रहने और उसकी बात मानने, सुनने से अपने अन्दर कोई बुरा भाव पैदा नहीं पैदा हो तो उससे इतना अनिष्ट नही हो सकता; यदपि उसके संग से भी गिरने का भय रहता है |

सन्मार्ग मिलना तो असम्भव-सा ही है, परन्तु यदि कोई मनुष्य सच्ची ईश्वर-प्राप्ति की लालसा से ऐसे मनुष्य के फंदे में फस जाये, जो दम्भी हो और जिसके आचरण बाहर से पवित्र हो और जिसके संग से प्रकाश्य में कोई बुराई  न उत्पन्न होती हो तो परमात्मा उस सच्चे  मनुष्य की तब तक रक्षा करता है, जबतक की वह आसक्ति  के वश होकर दम्भ में सम्मलित नहीं होता |

जो लोग अपनी पूजा करवाते है, पूजा करने को कहते है,पूजा करनेवाले को अच्छा और न करनेवालो को अच्छा और न करवाने वालो को बुरा समझते है,अपनी पूजा के ही उपदेश करते है, ‘गोविन्द से गुरु’ ‘राम से राम के दास’ बड़े का उदहारण देकर अपने को भगवान से बड़ा बतलाकर शिष्यों की भक्ति खरीदना चाहते है, उनसे अवश्य सावधान रहना उचित हैं |

सद्गुरु वास्तव में अपनी पूजा नही चाहते | अवश्य ही उनके उच्च चरित्र, महान त्याग और विलक्षण सद्गुणों को देख कर लोगो के मन में उनके प्रति स्वयमेव पूज्यभाव उत्पन्न होता है, उनकी पूजा या भक्ति साधन में सहायक होती है, शिष्य उनसे उपकृत होकर, उनके उपदेशो से और चरित्रानुकरण से विशुद्ध हृदय होकर कृतज्ञता से उनके चरणों में लुट पढने की इच्छा करता है, उन्हें भगवान कहकर पुकारता है, परन्तु वास्तव में सद्गुरु की यथार्थ पूजा बाहरी उपकरणों से कभी नही हो सकती, उनकी सच्ची पूजा उनके आज्ञापालन और त्याग, प्रेम, ज्ञान, सद्गुण आदि से अनुकरण से होती है |          

शेष अगले ब्लॉग में ...

नारायण नारायण नारायण.. नारायण नारायण नारायण... नारायण नारायण नारायण....


नित्यलीलालीन श्रधेय भाईजी श्रीहनुमानप्रसादजी पोद्दार, भगवत्चर्चा, पुस्तक कोड  ८२० गीताप्रेस, गोरखपुर
If You Enjoyed This Post Please Take 5 Seconds To Share It.

0 comments :

Ram