Saturday, 19 January 2013

तृष्णा -5-



|| श्री हरि: ||


आज की शुभ तिथि – पंचांग

पौष शुक्ल, अष्टमी, शनिवार, वि० स० २०६९



तृष्णा न जीर्णा वयमेव जीर्णा: 

 जगत के किसी भी भोग्य पदार्थ की तृष्णा मनुष्य को बन्धन में डाल देती है तृष्णा हो तो एक प्यारे मनमोहन के मुखकमल दर्शन की हो, जिससे त्रिविध तापों का सदा के लिए नाश हो जाता है | परन्तु वह  तृष्णा उन्ही भाग्यवानों को नसीब होती है, जो भोगो की तृष्णा को विषवत त्याग देते हैं, जो जगत के केवल देखने में रमणीय पदार्थों के असली जहरीले रूप को पहचान कर उनसे मुहँ मोड़ लेते हैं, उन्ही के अन्त:करण में भगवद्चरण-दर्शन की तीव्र पिपासा उत्पन्न होती है | फिर वे पागल हो उठते है उस रूप माधुरी का दर्शन के लिए | उन्हें दूसरी बात सुहाती नहीं | जगत के विषयी लोग कोई उन्हें पागाल समझते है, कोई मुर्ख समझते है, कोई निकम्मा समझते है, कोई अशक्त समझते है और कोई अविवेकी समझते है, परन्तु वे अपनी धुन में इतने मस्त रहते है की निन्दकों की और ताकने की भी उनको फुर्सत नहीं मिलती |
प्यास के मारे जिसके प्राण छटपटाते हों, वह जल को छोड़ कर दूसरी और कैसे ताकेगा ? उसे जब तक जल नहीं मिल जायेगा, तब तक जगत की गप्पें कैसे सुहायेंगी ! वह  तो दौड़ेगा वहीं पर जहाँ उसे जल दीखेगा | वह क्यों परवाह करेगा लोगो के जुबान की ? जिसके मन में जो आये सो कहे, उसे तो अपने काम से काम | जो जगत की और ताकते है, उनकी बात सुनने और जबाब देने के लिए ठहरते है, उन्हें पूरी प्यास नहीं होती, वे प्यास की अधिकता से छटपटाने नहीं लगते | इसलिये उन्हें सुनना, ठहरना और जबाब देना सूझता है  |

श्री मन्न नारायण नारायण नारायण.. श्री मन्न नारायण नारायण नारायण... नारायण नारायण नारायण....

नित्यलीलालीन श्रद्धेय भाईजी श्रीहनुमानप्रसाद पोद्धार,कल्याण अंक,वर्ष ८६,संख्या ३,पृष्ट-संख्या ५७६,गीताप्रेस, गोरखपुर
If You Enjoyed This Post Please Take 5 Seconds To Share It.

0 comments :

Ram