Saturday, 2 February 2013

सद्गुरु -8-


|| श्री हरि: ||
आज की शुभ तिथि – पंचांग
माघ कृष्ण,षष्ठी,शनिवार, वि० स० २०६९

एक ज्ञानी बने हुए व्यक्ति ने मुझसे एक दिन कहा था, ‘भाई ! काम-क्रोध तो इन्द्रियो के धर्म है, जैसे मूत्रत्याग का वेग आता है, ऐसे ही शुक्रत्याग का भी नैसर्गिक वेग आता है | जब वह वेग आवे, तब किसी भी स्त्री के प्रति उस वेग का निवारण कर ले, इससे ज्ञान में क्या हानि होती है? इन्द्रियों का धर्म तो इन्द्रियों में रहेगा ही |’ एक भक्त  ने एक सज्जन से कहा था, ‘भाई ! चलो वृन्दावन में रहो, वह जाकर चोरी, व्यभिचार भले ही करो, कोई हर्ज नहीं है, वहा रहने मात्र से ही उद्धार हो जायेगा |’ सम्भव है, यह उनकी शुद्ध भावना हो, परन्तु ऐसे विचार और भावनाओं ने ज्ञान और भक्ति को कलंकित अवश्य ही कर दिया है |विचारसागर के दो-चार दोहे याद करने या श्रीराम-कृष्ण के नाम पर दम्भ में दो-चार बूँद आँसू बहा देने से ही ज्ञानी या भक्त नहीं हुआ जाता | ज्ञानी और भक्त बनना बहुत ही टेडी खीर है | ब्रह्मज्ञान की तीक्ष्णधार तलवार  से जो आसक्ति और वासना का समूलछेदन कर डालता है, वह ज्ञानी हो सकता है |और जो भगवत-प्रेम की धधकती हुई अग्नि में कूद कर अहंकारसहित अपना सर्वस्व फूक डालता है, वह भक्त बन सकता है | ज्ञानी और भक्त होकर दैवी सम्पति के गुणों से शून्य रहना वैसे ही असम्भव है जैसे मध्यान्हसूर्य के प्रचण्ड प्रकाश से खुले मैदान में अन्धकार का रहना |

शेष अगले ब्लॉग में ...

नारायण नारायण नारायण.. नारायण नारायण नारायण... नारायण नारायण नारायण....

नित्यलीलालीन श्रद्धेय भाईजी श्रीहनुमानप्रसादजी पोद्दार, भगवच्चर्चा, पुस्तक कोड  ८२० गीताप्रेस, गोरखपुर
If You Enjoyed This Post Please Take 5 Seconds To Share It.

0 comments :

Ram