Thursday 6 June 2013

परमार्थ की मन्दाकिनीं -6-


|| श्रीहरिः ||

आज की शुभतिथि-पंचांग

ज्येष्ठ कृष्ण, त्रयोदशी, गुरूवार, वि० स० २०७०

मान-अपमानमें सम रहें -२-

गत ब्लॉग से आगे ... याद रखो -यह द्वंद्व ही जगत है – माया है और इसके अतीत होना ही ब्रह्म है | द्वंद्व परिवर्तन शील है, विनाशी है और सम ब्रह्म नित्य अविनाशी है | यही तुम्हारा स्वरुप है | स्वरुप होनेके कारण सहज ही अनुभव गम्य है, तथापि प्रकृतिस्थ अवस्थामें सत्य की अनुभूति छिपी रह जाती है | अतएव अभी इस प्रकार द्वंद्व मोह से मुक्त रहनेकी साधना करो; न मान-बडाई में हर्षित होओ, न अपमान निंदा में दुखित | इसी प्रकार हमेशा सम रहो |

 

याद रखो -व्यवहारमें शरीरके विभिन्न अंगों के कार्योंकी भिन्नता रहनेपर आत्मरूपसे जैसे उनमें कोई भेद नहीं है; वैसे ही-व्यावहारिक परिस्थिति के भेदसे भेद प्रतीत हो,पर अन्तस्में किसीभी द्वंद्व से अनुकूलता-प्रतिकूलता का बोध नहीं होना चाहिए |

 

याद रखो -देहमें और नाम में अहंबुद्धि होनेसे ही-जो सर्वथा मिथ्या तथा अयुक्तियुक्त है-ममता-आसक्ति का प्रसार होता है और अनुकूलता-प्रतिकूलता की अनुभूति होती है | अतएव अपनेको सदा-सर्वदा आत्मामें स्थित आत्मरूप देखने की चेष्ठा करो और मिथ्या नाम रूपको सर्वथा कल्पित मानकर अपनेको सदा उनसे पृथक रखो |

 

याद रखो -जितने भी भेद हैं-सब नाम और रूप को लेकर हैं | नाम-रूप व्यवहार के लिए हैं | इनसे सर्वथा भेद रहित आत्माका सम स्वरुप नहीं बदलता | तुम सम आत्मा में जो तुम्हारा स्वरुप है स्थित होकर व्यावहारिक जगत में यथायोग्य व्यवहार करो | तुम्हारे व्यवहारमें विषमता रहेगी, पर तुम आत्म-स्वरूपमें नित्य निर्द्वन्द्व-सर्वदा सर्वथा सम रहोगे | व्यावहारिक लहरियाँ तुम्हारे प्रशांत स्वरूपमें जरा भी क्षोभ उत्पन्न न कर सकेंगी, वरं वे तुम आत्म-स्वरुप प्रशांत महासागरकी शोभा होंगी |.......शेष अगले ब्लॉग में.         

श्रद्धेय हनुमानप्रसाद पोद्दार भाईजी, परमार्थ की मन्दाकिनीं, कल्याण कुञ्ज भाग – ७,  पुस्तक कोड ३६४,  गीताप्रेस गोरखपुर, उत्तरप्रदेश , भारत  

नारायण ! नारायण !! नारायण !!! नारायण !!! नारायण !!!     
If You Enjoyed This Post Please Take 5 Seconds To Share It.

0 comments :

Ram