Sunday 9 June 2013

परमार्थ की मन्दाकिनीं -9-


|| श्रीहरिः ||

आज की शुभतिथि-पंचांग

ज्येष्ठ शुक्ल,प्रतिपदा, रविवार, वि० स० २०७०

सभी नाम-रूपोंमें भगवान को अभिव्यक्त देखते हुए व्यवहार करें -१-

गत ब्लॉग से आगे ... ५. याद रखो -तुम सबसे पहले स्वरूपतः नित्य एक आत्मा हो, फिर मनुष्य हो, फिर भारतवासी हो, फिर हिंदू हो, फिर अमुक प्रदेशवासी हो, फिर अमुक परिवारके सदस्य हो, फिर माता-पिता, पति-पत्नी, पुत्र-पौत्र, स्वामी-सेवक आदि कुछ हो |

याद रखो -आत्माके अतिरिक्त ये सभी स्वरुप तुम्हारे यथार्थ स्वरुप नहीं हैं; ये तो अनित्य संसारके अनित्य क्षेत्रोंमें कामचलाऊ नाम-रूप हैं | इन सबमें यथा-योग्य व्यवहार करके जीवन-यात्रा चलानी है | पर यह सदा ध्यान रखना है की अपने इन विभिन्न नाम-रूपोंके अभिमानमें मनुष्येतर प्रानियोंकों, भारतके अतिरिक्त अन्यान्य देश्वासियोंकों, हिंदूके अतिरिक्त अन्यान्य धर्म-जातिवालोंको,अपने परिवारके अतिरिक्त अन्यान्य परिवारोंके सदस्योंको, अपने सिवा अन्य सबको तुम ‘पर’ कहीं न समझ बैठो और कहीं अपने कल्याण के मोह से दूसरों का अकल्याण चाहने और करने न लग जाओ |

याद रखो -किसी भी दूसरेका अकल्याण अपना ही अहित है-वैसे ही,जैसे अपने एक ही शरीरके विभिन्न अंग अपना ही शरीर हैं | किसीभी अंगपर चोट पहुँचाना अपने ही शरीर को चोट पहुँचाना है और कहीं भी चोट लगनेपर उसके दर्द का अनुभव अपनेको ही होता है | इसी प्रकार एकही आत्माके ये सब विभिन्न नाम-रूप हैं | इनमें कोई भी कभी भी न तो ‘पर’ है और न हो सकता है |.....शेष अगले ब्लॉग में.         

श्रद्धेय हनुमानप्रसाद पोद्दार भाईजी, परमार्थ की मन्दाकिनीं, कल्याण कुञ्ज भाग – ७,  पुस्तक कोड ३६४,  गीताप्रेस गोरखपुर, उत्तरप्रदेश , भारत  

नारायण ! नारायण !! नारायण !!! नारायण !!! नारायण !!!     
If You Enjoyed This Post Please Take 5 Seconds To Share It.

0 comments :

Ram