Thursday 15 August 2013

भगवान शिव-१२-


|| श्रीहरिः ||

आज की शुभतिथि-पंचांग

श्रावण शुक्ल, नवमी, गुरूवार, वि० स० २०७०

शिव मोक्षदाता  हैं

 

 गत ब्लॉग से आगे..भगवान् भोलेनाथ विषय मागने-वाले को विषय और मोक्ष मांगने वाले को मोक्ष दे देते है और प्रेम का भिखारी उनके प्रेम को प्राप्तकर धन्य होता है | वे कल्पवृक्ष है | मुहँमाँगा वरदान देने वाले है | यदि उपासक ने उनसे विषय माँगा तो वे विषय दे देंगे, परन्तु विषय उनके लिए विष का कार्य करेगा और अंत में दुःखदाई होगा | कामना से घिरे हुए विषयपरायण मूढ़ पुरुष ही असुर है | ऐसे असुरों के अनेकों द्रष्टान्त प्राप्त होते है, जिन्होंने भगवान शिवजी की उपासना करके उनसे विषय मांग लिए और यतार्थ लाभ से वन्चित रह गए | अतएव भगवान शिव के उपासक को जगत के विषय की आसक्ति छोड़कर यथार्थ वैराग्यसंपन्न होकर परमवस्तु की चाहना करनी चाहिये, जिससे यथार्थ कल्याण हो |

याद रखना चाहिये की शिव स्वयं कल्याणस्वरुप ही है, इससे उनकी उपासना से उपासक का कल्याण बहुत शीघ्र हो जाता है | केवल विश्वाश करके लग जाने मात्र की देर है | भगवान के दुसरे स्वरुप बहुत छान-बीन के अनन्तर फल देते है, परन्तु औढरदानी शिव तत्काल फल दे देते है | शेष अगले ब्लॉग में... 

  श्रद्धेय हनुमानप्रसाद पोद्धार भाईजी, भगवतचर्चा पुस्तक से, गीताप्रेस गोरखपुर, उत्तरप्रदेश , भारत  
नारायण ! नारायण !! नारायण !!! नारायण !!! नारायण !!!
If You Enjoyed This Post Please Take 5 Seconds To Share It.

0 comments :

Ram