Saturday 14 September 2013

शीघ्र चेतो !


|| श्रीहरिः ||

आज की शुभतिथि-पंचांग

भाद्रपद शुक्ल, दशमी, शनिवार, वि० स० २०७०


जल्दी दौड़ों | इस माया के धधकते हुए दवानल से फ़ौरन बहार निकलों | देखों, अग्नि की प्रलयकारी लाल-लाल लपटे लपक-लपककर जगत को धडाधड ग्रस रही है | प्रचण्ड धुएं से सभी दिशाएँ छा गयी हैं | वह गया, दूसरा भी चला, अरे, तीसरे को भी लपटों ने ले लिया | परन्तु हाय ! मूर्ख की तरह ‘किंमकर्तव्यंविमूढ़’ होकर पड़े हो | अरे, अबकी तुम्हारी बारी आती है | यदि बचना चाहते हो तो तुरन्त सबका मोह छोड़ कर बाहर निकल पडो | देखो ! वह देखों ! उस छलकते हुए अमृतसमुद्र के किनारे विशाल जहाज ठहराए उसका कृपालु कप्तान बार-बार सीटी बजा-बजाकर सबको बुला रहा है | जिसने उसकी पुकार सुनकर उसकी और ध्यान दिया वह विश्वव्यापी अग्नि से बचकर दुःख-सागर से तुरन्त तर गया | इसी तरह तुम भी तर जाओगे ! अरे, निर्भय हो जाओगे-अमर हो जाओगे ! जागों, जाओं ! शीघ्रता करों, अन्यथा जलते हो, बार-बार जलोगे ! चेतो ! शीघ्र चेतो !!        

श्रद्धेय हनुमानप्रसाद पोद्धार भाईजी, भगवतचर्चा पुस्तक से, गीताप्रेस गोरखपुर, उत्तरप्रदेश , भारत  

  नारायण ! नारायण !! नारायण !!! नारायण !!! नारायण !!!   
If You Enjoyed This Post Please Take 5 Seconds To Share It.

0 comments :

Ram