Sunday 8 September 2013

नारी-निन्दा की सार्थकता -४-


|| श्रीहरिः ||

आज की शुभतिथि-पंचांग

भाद्रपद शुक्ल, तृतीया, रविवार, वि० स० २०७०

 

गत ब्लॉग से आगे...प्रश्न हो सकता की ‘फिर इस रूप में ‘नारी-निन्दा’ ही क्यों ? ‘पुरुष-निन्दा’ क्यों नहीं ?’ इसका उत्तर यह है की नारी धर्मानुसार एकमात्र अपने स्वामी में परमात्मबुद्धि रखती है और जीवन के समस्त कार्य स्वामी के प्रीत्यर्थ ही करती है | उसके लिए पर-पुरुषका कोई प्रश्न ही नहीं, जिसकी निन्दा करके उसके मन को उधर से हटाना आवश्यक हो, क्योकि उसके मन तो स्वामी के अतिरिक्त दुसरे पुरुष का अस्तित्व ही नहीं है |-‘सपनेहु आन पुरुष जग नाही |’ परन्तु पुरुष के लिए यह बात नहीं है | पुरुष अपनी पत्नी में व्यवहारतः परमात्मभाव नहीं रखता | व्यवहार में पत्नी उसके लिए पूजनीय नहीं है; उसे जगत में सब प्रकार के यज्ञों को यथाधिकार समपन्न करते हुए ही भगवान को प्राप्त करना है, बहुतों को पूजना है |(अवश्य ही उसे भी इस बहुपूजन में पतिव्रताके आदर्शको सामने रखकर एक परमात्मा की पूजा के लिए ही सबकी पूजा करनी चाहिये | अपने मन में एक स्त्री ही क्या, कीट-पतंगमात्र को भी भगवान् का स्वरुप समझकर मन-ही-मन सभी को पूजना और प्रणाम करना चाहिये*) इसलिए वह व्यवहार में नारी को नारी-भाव से देखता है, परन्तु भगवत्प्राप्ति तो उसको भी होनी चाहिये | इसी कारण उसके लिए विविध साधनों का विधान है; परन्तु नारी के लिए पति सेवा के अतिरिक्त अन्य यम, नियम, जप, व्रत, योग, यज्ञ, स्वाध्याय और तीर्थ-सेवानादी साधन की कोई आवश्यकता नहीं होती | शेष अगले ब्लॉग में ....            

श्रद्धेय हनुमानप्रसाद पोद्धार भाईजी, भगवतचर्चा पुस्तक से, गीताप्रेस गोरखपुर, उत्तरप्रदेश , भारत  

--------------------------------------------------------------------------

*सीय राममय सब जग जानी | करुऊं प्रनाम जोरी जुग पानी | (रामचरितमानस)

‘आकाश, वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी, ग्रह-नक्षत्र, प्राणी, दिशाएँ, वृक्ष-लता, नदी, समुद्र-सभी भगवान के शरीर है | ऐसा समझकर, कोई भी प्राणी हो, उसको अनन्यभाव से भगवद्भाव से प्रणाम करे |’ (श्रीम्ध्भागवत ११|२|४१)   

नारायण ! नारायण !! नारायण !!! नारायण !!! नारायण !!!   
If You Enjoyed This Post Please Take 5 Seconds To Share It.

0 comments :

Ram