Saturday 9 November 2013

मान-अपमानमें सम रहें -१-


।। श्रीहरिः ।।

आज की शुभतिथि-पंचांग

कार्तिक शुक्ल, षष्ठी, शनिवार, वि० स० २०७०

 
मान-अपमानमें सम रहें -१-

गत ब्लॉग से आगे ... ३.याद रखो-मान-अपमान ‘रूप’ का या ‘शरीर’ का होता है और स्तुति-निंदा नाम की होती है; और ये रूप तथा नाम दोनों ही तुम्हारे स्वरुप नहीं है देहका निर्माण माताके उदर में गर्भकालमें होता है और नाम जन्म के बाद रखा जाता है नाम बदले भी जाते हैं अतएव ये रूप और नाम आत्मा के नहीं है तुम आत्मा हो; इस देहके निर्माणके पहले भी आत्मारूपमें तुम थे, देहावसान के बाद भी तुम रहोगे आत्माका मान-अपमान और स्तुति-निंदा कोई कर नहीं सकता अतएव मान-अपमान तथा स्तुति-निंदासे तुम न हर्षित होओ, न उद्विग्न दोनों को समान समझकर उन्हें ग्रहण मत करो

 

याद रखो -सत्कार-मान और बडाई-स्तुति जितने प्रिय लगते हैं, उतने ही असत्कार-अपमान और निंदा-गाली अप्रिय लगते हैं और उसीके अनुसार राग द्वेष होता है राग-द्वेष का परिणाम है – आध्यात्मिक दैवी सम्पदा का नाश और भौतिक आसुरी सम्पदा का विकास जहां आसुरी संपदाका सृजन होने लगता है, वहाँ भाँती-भाँतीके पाप, दुष्कर्म, दुःख, क्लेश, संताप आदिका होना-बढ़ना अनिवार्य होता है यों मानवजीवन दुखों तथा नरकों का अमोघ साधन बन जाता है तुम जरा ध्यान देकर सोचोगे तो यह प्रत्यक्ष दिखलाई देगा की तुम न देह हो, न नाम हो और यहाँ के मान-अपमान तथा स्तुति-निंदा ही नहीं, लाभ-हानि, जय-पराजय, शुभ-अशुभ, सुख-दुःख, मित्र-शत्रु, जीवन-मृत्यु आदि द्वंद्व केवल देह-नाम या नाम-रूपसे ही सम्बन्ध रखते हैं तुम इनको भगवान की माया मानलो या उनका लीलामय स्वरुप मानलो बस, तुम इनके ऊपर उठ जाओगे ।.......शेष अगले ब्लॉग में .        

श्रद्धेय हनुमानप्रसाद पोद्दार भाईजी, परमार्थ की मन्दाकिनीं, कल्याण कुञ्ज भाग – ७,  पुस्तक कोड ३६४,  गीताप्रेस गोरखपुर, उत्तरप्रदेश , भारत  

नारायण ! नारायण !! नारायण !!! नारायण !!! नारायण !!!     
If You Enjoyed This Post Please Take 5 Seconds To Share It.

0 comments :

Ram