Wednesday 8 January 2014

भक्त के लक्षण -५-


।। श्रीहरिः ।।

आज की शुभतिथि-पंचांग

पौष शुक्ल, अष्टमी, बुधवार, वि० स० २०७०

 
भक्त के लक्षण -५-

गत ब्लॉग में ...५. भक्त किसी में द्वेष नहीं करता या किसी पर क्रोध नहीं करता किससे करे ? किस पर करे ? सारा जगत तो उसे स्वामी का स्वरुप दीखता है शिवजी महाराज कहते है –

उमा जे राम चरन रत बिगत काम मद क्रोध

निज प्रभुमय देखहि जगत केहि सन करही बिरोध ।।

  भक्त विनय, नम्रता और प्रेम की मूर्ति होता है

६. भक्त किसी वस्तु की कामना नहीं करता,उसे वह वस्तु प्राप्त है जिसके सामने सब कुछ तुच्छ है,तब व किसकी कामना करे और क्यों करे ? वस्तुत: प्रेम में कोई कामना रहती ही नहीं प्रेम में देना है, वहाँ लेने का कोई नाम ही नहीं है यही काम और प्रेम का बड़ा भरी भेद है काम में प्रेमास्पद के द्वारा अपने सुख की चाह है और प्रेम में अपने द्वारा प्रेमास्पद को सुखी बनाने की उत्कट इच्छा है उसके लिए वही सबसे बड़ा सुख है, जिससे उसके प्रेमास्पद को सुख मिले, चाहे वह अपने लिये कितने ही भयानक कष्ट का कारण हो प्रेमास्पद के सुख को देख कर प्रेमी की भयानक पीड़ा तुरंत महान सुख के रूप में परिणत हो जाती है अत एव भगवान का भक्त कभी कामी नहीं होता, वह तो चातक की भातीं मेघ रूप भगवान की और सदा एकटक दृष्टि से निहारा करता है बदल यदि न बरसे या जल के बदले ओले बरसावे, तो भी व प्रेम के नेम का पक्का पपीहा उधर से मुँह नही मोड़ता

रटत रटत रसना लटी तृषा सूखि गये अंग

‘तुलसी’ चातक प्रेम को, नित नूतन रूचि रंग ।।

बरषि परुष पाहन पयद, पंख करे टुक टुक

‘तुलसी’ परी न चाहिये, चतुर चातकहि चूक ।।

 यही दशा भक्त की है ।... शेष अगले ब्लॉग में .

श्रद्धेय हनुमानप्रसाद पोद्दार भाईजी, भगवच्चर्चा पुस्तक से, गीताप्रेस गोरखपुर, उत्तरप्रदेश , भारत  

नारायण ! नारायण !! नारायण !!! नारायण !!! नारायण !!!
If You Enjoyed This Post Please Take 5 Seconds To Share It.

0 comments :

Ram