।।
श्रीहरिः ।।
आज की शुभतिथि-पंचांग
फाल्गुन कृष्ण , चतुर्दशी, शुक्रवार,
वि० स० २०७०
दहेज़-प्रथा और हमारा कर्तव्य
मेरी समझ में अपनी कन्या को दहेज़ देना बुरी चीज नहीं है,
वरं विवाह का एक आवश्यक अंग है । क्योकि कन्या को इसी रूप में कुछ मिलता है ।
परन्तु हिन्दू-समाज में इस समय जिस प्रकार से कन्या के पिता को बाध्य होकर दहेज़
देना पड़ता है, वह तो पाप है । पहले से सौदा तय किया जाता है, मोल-तोल होता है और
कन्या के पिता से अधिक-से-अधिक लूटने की चेष्टा की जाती है । परिणामस्वरुप लडकियाँ
युवती हो जाती है, उनके विवाह नहीं हो पाते एवं यदि विवाह हो भी जाता है तो वर के
माता-पिता के द्वारा कन्या को अपने माता-पिता के नाम की गंदी गालियाँ सुननी पड़ती
हैं । कन्या के अभिभावको की बड़ी बुरी दशा होती है और उन्हें जीवन भर ऋणी रहना पड़ता
है । यह प्रत्यक्ष पाप है । इसको दूर करने का उपाय तो यही है की वरपक्ष वाले दहेज
लेना बंद कर दे । कम-से-कम, सयाने लड़कों को इस त्याग के लिए तैयार होना चाहिये और
प्रतिज्ञा करनी चाहिये की हम अपना विवाह तभी करवावेंगे, जब दहेज़ नहीं लिया जायेगा
।
—श्रद्धेय हनुमानप्रसाद पोद्धार भाईजी, दाम्पत्य-जीवन का आदर्श पुस्तक से, गीताप्रेस गोरखपुर
नारायण ! नारायण !! नारायण !!!
नारायण !!! नारायण !!!
0 comments :
Post a Comment