।।
श्रीहरिः ।।
आज की शुभतिथि-पंचांग
फाल्गुन शुक्ल, पंचमी, गुरूवार, वि० स० २०७०
श्यामा-श्याम युगल
चरणोंमें करुण प्रार्थना है यह आज।
(राग भीमपलासी-ताल
कहरवा)
श्यामा-श्याम युगल चरणोंमें करुण प्रार्थना है यह आज ।
सुनो दयामयि ! करुणामय हे ! महाभावरूपा ! रसराज !॥
गोकुलचन्द्र, गोपिकावल्लभ, राधाप्रिय, हे आनँदकन्द !।
दिव्यरसामृत-सरिता जिनके रस-लोलुप सत्-चित्-आनन्द॥
मंगलमय यश सुनूँ तुम्हारा, करूँ नाम-यश-गुण नित गान।
उभय पाद-पद्मोंकी सेवा करूँ नित्य तज सब अभिमान॥
कृष्णप्रिया-शिरोमणि रसमयि ! रसमय प्रभु ! हे श्यामा-श्याम !।
रहै बरसती कृपा तुम्हारी नित्य अधम जनपर अविराम॥
रखो सदा शरणमें ही निज इस पामरको विरद विचार।
जर्जर देह-प्राण-मन अब तो रहें न पलभर तुम्हें बिसार॥
नारायण ! नारायण !! नारायण !!!
नारायण !!! नारायण !!!
0 comments :
Post a Comment