।।
श्रीहरिः ।।
आज की शुभतिथि-पंचांग
आषाढ़ कृष्ण , चतुर्दशी, गुरूवार,
वि० स० २०७१
भोगो के आश्रय से दुःख -३-
गत
ब्लॉग से आगे....... जैसे रात-दिन उसी में जीवन लगा रहता है । पर असल बात यह है की जबतक
संसार से आशा रहेगी, जबतक भोगों में सुख आस्था रहेगी; तबतक सुख नही मिलेगा न आज तक
किसी को सुख मिला, न मिल सकता है, न मिलेगा; क्योकि वहां वह है ही नही ।
संसार
चाहे यों-का-यों रहे और रहता है, परन्तु जब इसमें सुख की आशा नही रहती, सुख की
आस्था नही रहती, उसके बाद यह रहा करे । इसकी कोई उलझन हमारे मन को उलझा सकती है ।
हमारे मन पर असर नही डाल सकती । चाहे समस्या कठिन हो, चाहे अत्यन्त जटिल हो, वह
अपने आप सुलझ जाती है-जब आस्था मिट जाती है तो सब जगह से आशा हटाकर, सब जगह से
विश्वाश हटाकर, सब जगह से अपनापन हटाकर प्रभु में लग जाय-
या जग में जहँ लगि ता तनु की
प्रीति प्रतीति सगाई ।
ते सब तुलसीदास प्रभु ही सों होहि
सिमिटी इक ठाई ।।
इस जगत में जहाँ तक प्रेम, विश्वास
और आत्मीयता है, वह सब जगत से सिमटकर एकमात्र प्रभु में केन्द्रित हो जाय-यह बड़ी
अच्छी चीज है । न यह ग्रन्थों में सुलझती है, न यह व्याख्यानों से, व्याख्यान
सुनने से, न व्याख्यान देना जानने से ।
ये तो वाग्विलास है । श्रवण-मधुर चीज है, आदत पड गयी सुनने-कहने की ।
कहते-सुनते है यह-अच्छा व्यसन है, परन्तु जब तक जीवन में वह असली चीज न आये, तब तक
उस समस्या का समाधान हुए बिना शान्ति होती नही ।
यह समस्या सारी-की-सारी उठी हुई
है हमारी भूल से । चाहे उसमे कारण प्रारब्ध हो. चाहे उसमे कारण कोई व्यक्ति हो,
चाहे कोई नया कारण बन गया हो, पर मूल कारण है हमारी भूल; तो भूल को जाने बिया, भूल
को छोड़े बिना भूल जाती नही ।.... शेष अगले ब्लॉग में ।
—श्रद्धेय हनुमानप्रसाद पोद्धार भाईजी, कल्याण वर्ष ८८, संख्या ६, गीताप्रेस
गोरखपुर
नारायण ! नारायण !! नारायण !!!
नारायण !!! नारायण !!!
0 comments :
Post a Comment