Friday, 29 December 2017

पदरत्नाकर

[ ७०]
राग तोड़ीतीन ताल

मेरी शक्ति थक गयी सारी, उद्यम-बलने मानी हार।
हुआ चूर पुरुषार्थ-गर्व सब, निकली बरबस करुण पुकार॥
शक्तिमान हे!  शक्ति-स्रोत हे!  करुणामय!  हे परम उदार।
शक्तिदान दे कर लो मुझको यन्त्र-रूपमें अङ्गीकार॥
हरो सभी तम तुरत, सूर्य-सम करो दिव्य आभा विस्तार।
जो चाहो सो करो, नित्य निश्शङ्क निजेच्छाके अनुसार॥
कहीं डुबा रक्खो कैसे ही, अथवा ले जाओ उस पार।
अथवा मध्य-हिंडोलेपर ही, रहो झुलाते बारंबार॥
भोग्य बना भोक्ता बन जाओ, भर्ता बनो भले सरकार।
बचे न ननु नचकहनेवाला, मिटें अहंके क्षुद्र विकार॥
कौन प्रार्थना करे, किस तरह, किसकी, फिर, हे सर्वाधार! ।
सर्व बने तुम अपनेमें ही करो सदा स्वच्छन्द विहार॥



-नित्यलीलालीन भाईजी श्रीहनुमान प्रसादजी पोद्दार 


Download Android App -  पदरत्नाकर

If You Enjoyed This Post Please Take 5 Seconds To Share It.

0 comments :

Ram