[ ८१ ]
राग आसावरी—तीन ताल
जला दो उर मेरे विरहानल।
प्रियतम! बिना तुम्हारे, बीते दुखमय
युग-सम मेरा पल-पल॥
भोगासक्ति-कामना-ममता जग-ज्वालाएँ सब
जायें जल।
मिट जाये सब दु:खयोनि आद्यन्तवन्त
भोगोंका अरि-दल॥
जाग उठे दैवी गुण, हो वैराग्य-राग-रञ्जित अन्तस्तल।
मिलन तुम्हारा हो, मिल जाये मानव-जीवनका यथार्थ फल॥
-नित्यलीलालीन भाईजी श्रीहनुमान प्रसादजी पोद्दार
0 comments :
Post a Comment