[ ७७ ]
राग भूपाली—तीन ताल
मुझे प्रभु! दो वह सुन्दर स्थान।
जहाँ गा सकूँ सरस तुम्हारा मैं अचिन्त
यश-गान॥
जहाँ न हो मानापमानका तनिक भी कहीं
भान।
जहाँ न हो स्तुति-निन्दा, प्रिय-अप्रियका तनिक विधान
जहाँ न हो बँटवारेको कुछ
धन-धरणी-सामान।
जहाँ न हो नकली पर्दा, जो झूठ दिखावे शान॥
जहाँ सत्य नित रहे प्रकाशित, बिना बाहरी वेष।
जहाँ प्रेमका शुद्ध सुधा-रस बहता रहे
अशेष॥
जहाँ सरल शुभकी धारामें सब बह जाय
भदेस।
जहाँ
भरा हो भगवदीय भावोंसे सारा देश॥
-नित्यलीलालीन भाईजी श्रीहनुमान प्रसादजी पोद्दार
0 comments :
Post a Comment