Saturday 13 July 2013

पदरत्नाकर

भोगोंमें सुख है’-इस भारी भ्रमको हर लो, हे हरि ! सत्वर।
तुरत मिटा दो दुःखद सुखकी आशा‌ओंको, हे करुणाकर !॥
मधुर तुम्हारे रूप-नाम-गुणकी स्मृति होती रहे निरन्तर।
देखूँ सदा, सभीमें तुमको, कभी न भूलूँ तुमको पलभर॥
ममता एक तुम्हींमें हो, हो तुममें ही आसक्ति-प्रीति वर।
बँधा रहे मन प्रेमरज्जुसे चारु चरण-कमलोंमें, नटवर !॥
दिखता रहे मधुर-मनहर मुख कोटि-कोटि शरदिन्दु-सुखाकर।
सुनूँ सदा मधुरातिमधुर मुनि-मन-‌उन्मादिनि मुरलीके स्वर॥
तन-मनके प्रत्येक कार्यसे पूजूँ तुम्हें सदा, हृदयेश्वर।
सहज सुहृद उदारचूड़ामणि ! दीन-हीन मुझको दो यह वर॥
- परम श्रद्धेय श्रीहनुमान प्रसाद जी पोद्दार- भाईजी , पदरत्नाकर पुस्तकसे , पद- 72
If You Enjoyed This Post Please Take 5 Seconds To Share It.

0 comments :

Ram